जानकारी के अनुसार ट्रक दाड़लाघाट से तकलेच की ओर सीमैंट लेकर जा रहा था कि इस दौरान तकलेच के नजदीक कुबन सड़क मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क मार्ग से करीब 150 फुट नीचे खाई में गिरा है। यह हादसा रात्रि 2 बजे हुआ है। वहीं पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
Himachal : Rampur Truck Accident : सीमेंट से भरा ट्रक खाई में गिरा : चालक की मौके पर हुई मौत : Read Full News
Sunday, September 12, 2021
1 minute read
0
रामपुर बुशहर : उपमंडल रामपुर के तकलेच सड़क मार्ग में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान नीतिन कुमार (29) पुत्र हेमराज गांव कंडा, तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है।
Share to other apps