जानकारी के अनुसार, खाकी वर्दी में कर्मचारी स्कूटी सवार को लात थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है. हमीरपुर के बिझड़ी कस्बे में शनि देव मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका गया था।
अभी तक ना तो इन पीड़ित युवकों की शिनाख्त हो पाई है. ना ही पुलिस में कोई शिकायत दर्ज की गई है।
खाकी वर्दी में जवान युवक को पीट रहा है, उसे पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजिमी है. लोगों का कहना है कि अगर कोई गलती की है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि वीडियो मामले की जांच करवाई जाएगी।