चंद मिनट पहले ही मंदिर के पुजारी पूजा कर के बाहर निकले थे
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से चंद मिनट पहले ही मंदिर के पुजारी पूजा कर के बाहर निकले थे। इतना ही नहीं मंदिर के समीप कुछ मजदूर मंदिर निर्माण का कार्य भी कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में एक हफ्ते बाद दो दिन तक चलने वाले शायर मेले का आयोजन भी किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। जिस वजह से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है।
इस घटना पर मंदिर कमेटी के मेंबर्स ने स्थानीय प्रशासन व लोगों से आग्रह किया है कि वह माता के मंदिर को दोबारा बनाने के लिए अपना सहयोग करें। बता दें कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है। इसकी बहुत मान्यता भी है और शायद यही कारण है कि यहां पर बाहरी राज्यों से भी श्रद्धानु माता के दर्शन के लिए आते हैं।