स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से शहर में चालान हो रहे हैं ऐसा शायद ही कहीं किसी और जगह पर हो रहा होगा। मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति बाजार में सामान लेने आया हुआ था। इस बीच उसने दुकान के ही बाहर 2 मिनट के लिए स्कूटी खड़ी कर दी।
जब उक्त व्यक्ति सामान लेकर आया तो उसे पुलिस ने 1500 का चालान थमा दिया। जिस वजह से मौके पर मौजूद लोग गरमा गए। स्थानीय लोगों की मानें तो चालान उनके घर पहुंच जाते हैं और जब पुलिस से जब इनके बारे में पूछा जाता है तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता।
जिले में बीते कल ही 2500 से अधिक चालानों को हमीरपुर के विभिन्न को कोर्टों से ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के पास ट्रांसफर करना पड़ा।
वहीं, लोगों का कहना है कि प्रदेश के सबसे शिक्षित जिले के लोग क्या इतने नासमझ हैं कि उनको ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं होगी और वे इतनी बड़ी संख्या में नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले के संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।