बिलासपुर : लुहणू मैदान बिलासपुर के पास गोविन्द सागर झील में एक युवक डूब गया। युवक के डूबने की घटना की सूचना प्रत्यदर्शियों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना अग्निशमन अग्रसर श्रवण कुमार, राकेश कुमार, बाबू राम, विवेंद्र तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तथा रैस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला तथा उपचार के लिए निजी वाहन के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान अंशुल नड्डा (18) पुत्र राकेश नड्डा निवासी भटेड़-ऋषिकेश जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची।
अभी तक युवक के डूबने के कारणों का पता नहीं चल पाया। डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को क्षेत्रीय अस्पताल बुलाया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही ।