चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गरामोड़ा के समीप सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया है। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु ट्रक में लदी सेब की 250 के करीब पेटियां खराब हो गई है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार ट्रक (यूपी 70 एचटी 1420) मनाली से सेब की 250 पेटी लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा था।
इसी दौरान शनिवार को जैसे ही ट्रक गरामोड़ा के समीप पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया।
इस हादसे में ट्रक चालक सहित मालिक गणेश पाल निवासी सुमेरपुर डाकघर मानधाता जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश और मुकेशपाल व क्लीनर बादशाह बाल-बाल बच गए। डीएसपी श्रीनयनादेवी पूर्ण चंद ने पुष्टि की है।