पुलिस दल ने स्कूटी चालक को रुकने का इशारा किया तो इस दौरान स्कूटी चालक हड़बड़ाहट में पीछे की तरफ मुड़ने लगा। इस पर पुलिस ने स्कूटी को रोक लिया।
पुलिस ने सन्देह होने की सूरत में स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी के फुटमैट के नीचे सफेद पॉलीथीन से 3.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस के पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम अश्विनी कुमार पुत्र कुलदीप सिंह व स्कूटी में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र कश्मीर सिंह गांव कच्छवीं, डाकघर सौहारी, तहसील बड़सर व जिला हमीरपुर बताया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी डॉ़ आकृति शर्मा ने की है।