Himachal : Bilaspur : युवक ने पुल से छलांग लगाकर किया अत्महत्या का प्रयास: जानें कैसे बची जान: Read Full News

News Updates Network
0
बिलासपुर : एशिया के सबसे ऊंचे पुलों में शुमार कंदरौर पुल से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि युवक द्वारा हाथ में पहना कड़ा पुल की रेलिंग से फंस गया, जिस कारण वह रेलिंग से लटक गया। 

युवक को रेलिंग से लटका हुआ देख स्थानीय दुकानदार व राहगीर मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद एक निजी बस से रस्सा लेकर उसे बाहर निकाला। हालांकि जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर करीब 4 फुट ऊंची रेलिग लगाई हुई है।

युवक को स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। युवक ने वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था और उसकी जेब से मिले एडमिट कार्ड से उसकी पहचान सोमनाथ (25) निवासी सिंद्धर-तल्याणा के रूप में हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top