मत्स्य मंत्री 11 बजे कामधेनु के परिसर नम्होल में कामधेनु हितकारी मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील दुग्ध उत्पादकों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
इसके उपरांत 2ः50 बजे मत्स्य मंत्री माता श्री नैना देवी जी मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय महाशक्तिपीठ संग्रहालय की आध्यात्मिक वानिकी परियोजना का उद्घाटन करेंगे।