Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

जब सब डरकर भाग रहे थे तब एक भारतीय ने दिखाई बहादुरी: बचाई कई लोगों की जान : पढ़ें पूरी खबर

News Update Media
By -
0

न्यूजीलैंड में मौजूद एक भारतीय की वजह से कई लोगों की जान बच गई. सुपरमार्केट में जब हमलावर हाथ में चाकू लिए लोगों को घायल कर रहा था, तब अमित नंद बिना डरे उससे भिड़ गए. इसके बाद उन्होंने घायलों की भी मदद की. अपनी इस बहादुरी के लिए अमित की हर तरफ तारीफ हो रही है.

  • ऑकलैंड के सुपरमार्केट में हुआ था हमला
  • हमलावर ने चाकू से कई को किया घायल
  • अमित नंद भी घटना के समय थे मौजूद 

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के एक सुपरमार्केट में जब हाथों में चाकू लिए हमलावर ‘अल्लाह-अल्लाह’ के नारे लगाकर लोगों को निशाना बना रहा था, तब एक भारतीय (Indian) ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. शुक्रवार को जिस वक्त यह वारदात हुई अमित नंद (Amit Nand) ऑकलैंड स्थित सुपरमार्केट में शॉपिंग के लिए गए थे. तभी उन्हें लोगों के चीखने की आवाज सुनाई देने लगी. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, लोगों ने जान बचाने के लिए यहां-वहां भागना शुरू कर दिया. फिर उनकी नजर हाथों में बड़ा सा चाकू लिए एक व्यक्ति पर पड़ी.

Injured Woman को देखकर रुके

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमित नंद (Amit Nand) ने बताया कि सुपरमार्केट में मौजद लोग चिल्लाते हुए भाग रहे थे. कुछ लोगों ने उनसे भी बिल्डिंग से बाहर निकलने को कहा, लेकिन तभी उन्होंने देखा कि एक घायल महिला मदद की गुहार लगा रही थी. इसके बाद अमित ने भागने के बजाए महिला की मदद करने का फैसला किया और हमलावर से भिड़ गए.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!