Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

SunderNagar Murder Case! : दादी के गले पर दो बार किया गेंती से हमला हुई मौत , पोती का भी दबाया गला : जानें क्या है पूरा मामला

News Updates Network
By -
0
मंडी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में सुंदरनगर(Sundernagar) हत्या कांड (Murder) में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने के लिए आरोपी ने घर में रखी गैंती का इस्तेमाल किया. इस गैंती से उसने उसके गले और चेहरे पर दो बार हमला किया. इससे पहले उसने पोती यानी उस लड़की को मारने की कोशिश की, जिससे वह एकतरफा प्यार करता था और उसे परेशान कर रहा था. झारखंड (Jharkhand) के रहने वाले कुणाल चटर्जी ने बड़ी ही बेरहमी से क्रूरता की हदें पार करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया।

चाकू लेकर पहुंचा था आरोपी बताया जा रहा है कि कुणाल चाकू लेकर दबे पांव इनके घर पहुंचा. उस वक्त घर पर दादी और पोती ही मौजूद थे. 67 वर्षीय बुजुर्ग दादी अपने कमरे में खाना खा रही थी. आरोपी ने दूसरे कमरे में जाकर पोती पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करने लगा. इतने में दादी ने अपनी पोती को आवाज लगाई. तब आरोपी को पता चला कि दूसरे कमरे में कोई और भी है. इतने में लड़की अपनी जान बचाकर बाहर की तरफ भागी और पड़ोसियों से मदद मांगने लगी. उसी वक्त उसने घर पर रखी गैंती से बिस्तर पर खाना खा रही बुजुर्ग के गले और चेहरे पर दो बार हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

छत पर से भाग रहा था आरोपी जैसे ही आस पड़ोस के लोग चिल्लाने की आवाज सुनकर मदद के लिए आए तो आरोपी घर की छत से भागने लगा. छत पर पहुंचकर उसे अपने फंसने का अहसास हुआ. क्योंकि छलांग लगाता तो शायद न बच पाता. इतने में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर आई और घेराबंदी करके आरोपी को धर दबोचा।

मृतक महिला के भतीजे राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि आरोपी ने उसकी बुआ को बड़ी ही दर्दनाक मौत दी. बुआ की हालत देखकर रूह कांप उठी. इन्होंने मांग उठाई है कि आरोपी को बीना किसी देरी के फांसी की सजा दी जाए, ताकि उसे पता चल सके कि किसी को मारने का अंजाम क्या होता है? राजा सिंह ने बताया कि उसकी भतीजी सदमे में है और न तो सही ढंग से बोल पा रही है और न ही सो पा रही है. वहीं इन्होंने हिमाचल डेंटल कालेज प्रबंधन (Management Of Himachal Dental College) के खिलाफ भी जांच की मांग की है. इनका कहना है कि वायस प्रिंसिपल देवेंद्र शर्मा को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जोकि लापरवाही को दर्शाता है. यदि कार्रवाई हुई होती तो आज यह नौबत नहीं आती।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!