अभी भी 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। 4 दिन पूर्व हुए दुर्घटना में आधा दर्जन वाहनों को नेशनल हाईवे अपनी चपेट में ले लिया था। एसडीएम बाबा नगर मनमोहन सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन को एनडीआरएफ आइटीबीपी आर्मी पुलिस होमगार्ड नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से जारी किया गया है। आज एक शव को बाहर निकाल दिया गया है जबकि एक शव को अभी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज ज्यादा से ज्यादा शवों को निकालने का प्रयास होगा।
Kinnour Landslide Search Operation: सर्च ऑपरेशन में मिले दो और शव, मृतकों का आंकड़ा 19 पहुंचा: Read Full News
By -
Saturday, August 14, 2021
0
किन्नौर : किन्नौर (Kinnour) जिला के निगुलसरी के समीप चट्टानों की चपेट में आए वाहनों में दबे लोगों को खोजने का कार्य चैथे दिन भी जारी। आज सुबह सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान मिले दो शव मिले हैं। इस दुर्घटना (Accident) में अब तक 19 शव खोजे जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ आइटीबीपी (ITBP) और अन्य एजेंसियां जुटी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की ओर से एक्सलेटर को मौके पर पहुंचाया गया है, जो सुबह से ही खाई में पहुंचकर मलबे को हटाने के कार्य में जुटा है।