तालिबान अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दाख़िल हुआ. जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़कर भाग गए हैं.अशरफ़ ग़नी ने फ़ेसबुक पर बयान जारी करके कहा कि उन्होंने रक्तपात रोकने के लिए ये फ़ैसला लिया हैविदेशी नागरिकों, अफ़ग़ान कर्मचारियों और अन्य लोगों के देश से भागने की जल्दी में काबुल एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री का माहौल, सभी कमर्शियल उड़ानें निलंबित.
ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका जैसे राष्ट्र अपने लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं.तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बीबीसी से कहा- "संगठन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और किसी भी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है."