महिला द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि उसने नितिश राणा का ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित जिम जनवरी में ज्वाइन किया था जहां उसने वर्कआऊट करवाते हुए उससे अभद्रता की। महिला ने आगे बताया कि इस बीच वारदात के दिन वह अपने एक रिश्तेदार के साथ गाड़ी में आ रही थी तो नितिश ने उनकी गाड़ी के साथ अपनी गाड़ी चलाते हुए उसको अभद्र इशारे किए जिसके बाद हाथापाई और गालीगलौच तक हुई।
अब पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तथ्यों की पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर(Arjit Sen Thakur) ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर नितिश राणा के खिलाफ आर्ईपीसी(IPC) की धारा 354ए, 504, 506, 509 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।