कार(Car) में सवार सभी एक ही परिवार के हैं और होशियापुर के रहने वाले हैं। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे किन्नू के पास एक कार अनियंत्रित (Uncontrol)होकर खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही साथ बने ढाबा मालिक सोनू ठाकुर ने अपने साथियों को बुलाकर घायलों को गहरी खाई से उठाकर सड़क पर ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर होमगार्ड (Home Gaurd)की टीम फायर इंचार्ज पीसी शंकर दास, एसएल देवेंद्र जीत, पीसी मलकीत सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
एक महीने के अंतराल में यह दूसरा हादसा है। हादसे वाली जगह पर दो बार गाड़ियां खाई में गिर चुकी हैं, लेकिन यहां पर विभाग की तरफ से अभी तक सुरक्षा के लिहाज से पैरापिट नहीं लगाए हैं। घायलों की पहचान राजन, कर्ण, इंद्र, दीपक, शमा निवासी कच्चा टोबा होशियापुर के रूप में हुई है। इस संबंध में एएसआई रशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, नायब तहसीलदार रोहित जालटा ने घटना वाली जगह पर पहुंचकर हादसे का मुआयना किया।