Himachal : Una - Car Accident: 200 मीटर खाई में गिरी कार - पांच लोग घायल : Read Full News

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के ऊना जिले के भरवाईं-मुबारिकपुर सड़क पर किन्नू के समीप शनिवार दोपहर 12 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 200 फुट खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें चार पुरुष और एक युवती शामिल है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल(Civil Hospital) अंब रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

कार(Car) में सवार सभी एक ही परिवार के हैं और होशियापुर के रहने वाले हैं। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे किन्नू के पास एक कार अनियंत्रित (Uncontrol)होकर खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही साथ बने ढाबा मालिक सोनू ठाकुर ने अपने साथियों को बुलाकर घायलों को गहरी खाई से उठाकर सड़क पर ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर होमगार्ड (Home Gaurd)की टीम फायर इंचार्ज पीसी शंकर दास, एसएल देवेंद्र जीत, पीसी मलकीत सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

एक महीने के अंतराल में यह दूसरा हादसा है। हादसे वाली जगह पर दो बार गाड़ियां खाई में गिर चुकी हैं, लेकिन यहां पर विभाग की तरफ से अभी तक सुरक्षा के लिहाज से पैरापिट नहीं लगाए हैं। घायलों की पहचान राजन, कर्ण, इंद्र, दीपक, शमा निवासी कच्चा टोबा होशियापुर के रूप में हुई है। इस संबंध में एएसआई रशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, नायब तहसीलदार रोहित जालटा ने घटना वाली जगह पर पहुंचकर हादसे का मुआयना किया। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top