जानकारी के मुताबिक हमीरपुर, वणी निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी रीता देवी और 3 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल सकौन जा रहा था. थानाकलां में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप(Pikup) ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल तीनों को उपचार के लिए सीएचसी थानाकलां पहुंचाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया गया. महिला 8 माह की गर्भवती थी. महिला के पति और बच्चे को भी गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन दोनों खतरे से बाहर है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।