अब पुलिस इस मोबाइल का डाटा खंगालेगी जिससे जांच और आगे बढ़ेगी। आरोपी को मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन का अतिरिक्त पुलिस रिमांड मिला है।
गौर हो कि 12 अगस्त की आधी रात को सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में झारखंड के जमशेद ईस्ट सिंहभम निवासी प्रशिक्षु डाक्टर कुणाल चटर्जी ने अपनी सहपाठी प्रशिक्षु डाक्टर के घर में घुसकर उसकी दादी की हत्या कर दी थी।
उधर, महिला के परिजन मामले की जांच को लेकर चौतरफा दबाव बनाए हुए हैं तथा सीएम जयराम ठाकुर ने भी विशेष रूप से जांच के कड़े निर्देश दिए हैं और स्वयं मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं। सुंदरनगर के डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के दौरान घर के स्टोर से आरोपी का मोबाइल बरामद हुआ है।