Breaking: Himachal: हिमाचल में भारी बारिश के बीच खाई में गिरने से बची बस : 30 यात्री थे सवार: Read Full News

News Updates Network
0
सोलन: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले में बारिश के बीच बुधवार को एक बस खाई में गिरने से बच गई. गनीमत यह रही कि यह निजी बस सड़क किनारे अटक गई और 30 सवारों की जान बच गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुखार मच गई और सवारियां सहम गई।
जानकारी के अनुसार, सोलन के ओझघाट नारग रोड(Narag Road) पर नौरा के समीप की यह घटना है. यह बस नारग से सोलन की ओर आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित हो गई. बस में सोलन के विधायक के पीएसओ (PSO) संजय की पत्नी और बेटा भी सवार थे।

बता दें कि बीते चार दिन में सोलन में दो बस हादसे हो चुके हैं। इनमें 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
सोलन के नालागढ़ में जहां एचआरटीसी बस खाई में गिर गई थी. वहीं, कालका शिमला हाईवे पर ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि सड़क की खराब हालत के कारण यह हादसा हुआ है अगर यह बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top