बताया गया कि यह हादसा जिले के कोटी में पेश आया, जहां चंदेल फिलिंग स्टेशन के तेल टैंकर के चालक गुरुपाल सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी कीरतपुर कालका जिला पंचकुला ने तेल खाली करने के लिए टैंकर को फिलिंग स्टेशन पर लगाया हुआ था।
इस दौरान वह खुद गाड़ी से नीचे उतरकर फिलिंग स्टेशन के बाहर सड़क की तरफ खड़ा हुआ था। इसी बीच पिकअप को बैक करते हुए पिकअप चालक विजय कुमार ने गुरपाल सिंह को टककर मारकर और उसके ऊपर पिकअप चढ़ा दी। हादसे के बाद कर्मचारियों ने व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए पंचकुला ले जाया गया।
जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल हुए व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तेल टेंकर व पिकअप दोनों ही गाड़िया चंदेल फाइलिंग स्टेशन की है। वहीं, इस हादसे के सम्बन्ध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
जबकि पुलिस ने हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।