इससे बस अनियंत्रित(Uncontrol) होकर सड़क के किनारे पैरापिट से जा टकराई। चालक की सूझ-बूझ से बस में बैठी सभी सवारियों की जान बच गई। बस में करीब 29 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार बस पठानकोट से शिमला जा रही थी। उधर, डीएसपी (DSP) प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं व सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Himachal: चलती बस की कमानी टूटी,पैरापिट से टकराई- गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची : Read Full News
By -
Saturday, August 21, 2021
0
हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के अर्की क्षेत्र में शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एचआरटीसी (HRTC) की एक बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।शनिवार शाम करीब साढे चार बजे पठानकोट से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस कराडाघाट (Kararaghat) की उतराई में थोड़ी दूर पहुंची तो बस की कमानी टूट गई।