Himachal Pradesh : पानी पी रहे युवक को लगा करंट , नहीं बच पाई जान : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0


(Kangra) कांगड़ा जिला में पानी पी रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा रविवार को थाना डमटाल (Damtal) के तहत बाड़ी खड्ड में सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डमटाल के एसएचओ अशोक रतन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार डायमंड एंटरप्राइज क्रशर वाटर सप्लाई स्कीम के पास युवक गिरा मिला।  

छानबीन करने पर निर्मल सिंह पुत्र मालकियत सिंह गांव भपुल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (Kangra) ने बताया कि पानी की स्कीम के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट (Short- Circuit) होने के कारण जोरदार धमाका हुआ। इसी बीच ट्रांसफार्मर के नीचे पानी की स्कीम से पानी पी रहा 19 वर्षीय राहुल यादव पुत्र शाम लाल जिला सोनिपुर (असम) अचानक नीचे गिर गया। निर्मल (Nirmal) सिंह ने बताया कि वह दौड़ कर युवक के पास पहुंचा और उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूरपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top