स्कूल प्रशासन की ओर से कमरों सहित कैंपस को सैनिटाइज (Senetize) करवाया गया है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर हर स्कूल में लंच टाइम और आने-जाने की टाइमिंग (Timing) अलग होगी। सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूल परिसरों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की जाएगी।
मौसम साफ रहने पर खुले में भी कक्षाएं लग सकती हैं। हालांकि इस दौरान स्कूलों में 10वीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं लगेंगी, लेकिन पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकते हैं। इस दौरान स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगी, लेकिन स्कूल अपनी सुविधा के मुताबिक विद्यार्थियों को बुला सकते हैं।
उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा (Kangra) रेखा कपूर ने कहा कि सोमवार से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। स्कूलों ने अपने स्तर पर माइक्रोप्लान बनाए हैं। स्कूल प्रशासन को विद्याॢथयों की सुरक्षा को लेकर कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।