Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal Pradesh : मंडी में मिले पाकिस्तानी गुब्बारे, खुफिया एजेंसिया हुई सतर्क - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
By -
0
मंडी : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मंडी में ध्वजारोहरण करने वाले हैं। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले मंडी के चुरड़ क्षेत्र में पाकिस्तानी (Pakistani) गुब्बारे मिले हैं। मंडी के चुरड़ क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद खुफिया तंत्र और पुलिस सकते में आ गई है। चिंता की बात यह है कि ये गुब्बारे ऐसी जगह पर मिले हैं जहां से मात्र 25 किलोमीटर दूर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि जहां पर गुब्बारे मिले हैं वह जगह मंडी से महज 25 किलोमीटर दूर है और मंडी के सेरी मंच पर सीएम जयराम ठाकुर कल स्वतंत्रता दिवस पर यहां तिरंगा फहराएंगे। 

यहां बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भी दी है। बता दें कि मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीण के घर के आंगन में पाकिस्तान समर्थित गुब्बारों का गुच्छा मिला। ग्राम पंचायत चुरड के भंगलेड़ा गांव के ग्रामीण जब शनिवार सुबह उठे तो आंगन में हरे व सफेद रंग के पाकिस्तान झंडे की प्रिंट वाले गुबारों के गुच्छे को देख फौरन पंचायत प्रधान शक्ति धीमान को सूचित किया गया। 

पंचायत प्रधान ने मौके पर डैहर पुलिस चैकी को गुब्बारे मिलने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और थाना प्रभारी कमलकांत मौके पर पहुंचे और छानबीन करते हुए गुब्बारों को कब्जे में लिया गया है। पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओं को 15 अगस्त के दिन तिरंगा ना फहराने की धमकी दी थी। ऐसे समय में पाकिस्तानी गुब्बारे का मिलना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। 

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल का कहना है कि डीएसपी सुंदरनगर(DSP Sundernagar) को मौके स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है और जल्द ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह गुब्बारे कहां से यहां पर पहुंचे हैं। इस बात को मध्य नजर रखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पाकिस्तानी गुबारे मिलने से जनता में हड़कंप मच गया है। इन गुब्बारों के मिलने को हर कोई खालीस्तान समर्थकों से मिली धमकी से जोड़ कर देख रहा है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि चुरड पंचायत के भंगलेड़ा गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद, आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तान झंडे प्रिंटेड गुबारों का गुच्छा मिला है। मौका करते हुए गुबारों को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!