देहरा: जिस प्रदेश में आला अधिकारी खुद एक संदिग्ध को सम्मानित करते है, उस जिले या प्रदेश की जनता खुद कितनी सुरक्षित हो सकती है आप तस्वीर से अंदाजा लगा सकते है ।
परिवार वालों का कहना :-
शायद इसलिए सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि इस वीर सपूत ने एक शिक्षक को धमकाया और फिर अगवा किया और फिर उनका कत्ल करके इस हालत में शरीर को छोड़ा कि कोई पहचान ना पाए ।
एक संदिग्ध जिसका नाम मर्डर केस में शामिल है उसको डीएसपी देहरा(DSP Dehra) और एसडीएम देहरा (SDM Dehra ) सम्मानित कर रहे है । प्रशासन से न्याय की क्या उम्मीद रखी जा सकती है आप खुद सोच सकते है । तस्वीरें खुद बता रही है कि अधिकारी नेताओं के दलालों के गुलाम है।
जो अधिकारी खुद संदिग्धों को सम्मानित करें, उनसे न्याय (Justice) की क्या उम्मीद की जा सकती हैं। अब परिवार वालों को समझ आ रहा है कि आजतक न्याय क्यों नही मिला। और आज इसी का जश्न परिवार वालों के घर के बिलकुल सामने मनाया गया। क्या यह जश्न इसलिए मनाया गया कि संदिग्ध परिवार वालों को यह दिखाना चाहता था कि अधिकारियों को वह अपनी जेब में लेकर घूमते हैं।