सभी घायलों को निजी वाहन के माध्यम से पीएचसी स्वारघाट पहुँचाया, जहाँ से एक गम्भीर घायल को ईलाज के बाद 108 के माध्यम से एफआरयु नालागढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम भी मौके पर पहुंची और इस सम्बन्ध में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Himachal Pradesh- Accident:बनेर में टूरिस्ट कार सड़क से नीचे लुढ़की, पांच घायल - पढ़ें पूरी खबर
By -
Monday, August 02, 2021
0
स्वारघाट : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर सोमवार दोपहर एक टूरिस्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में दिल्ली निवासी पांच टूरिस्ट घायल हुए हैं। घायलों की पहचान मोहम्मद अदनान, मोहम्मद फरीम, मोहम्मद शादाब, अजहरूदीं, मोहमद उमेर निवासी मोहल्ला अजमेरी गेट दिल्ली के रूप में हुई है। सभी टूरिस्ट दिल्ली से मनाली घुमने के लिए जा रहे थे कि स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर बनेर स्थान पर बने एक तीखे मोड़ से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी।
