जानकारी के अनुसार मझवाड़ के गिहुला गांव के एक व्यक्ति ने अपने प्रवासी मजदूरों के साथ मिलकर रविवार सुबह बुजुर्ग को उसके गांव मसेरन से गाड़ी में डालकर व कंबल से ढककर मौवीसेरी होते हुए मंडी की ओर ले जाने की कोशिश की। इस बात की भनक बुजुर्ग के परिजनों को जैसे ही लगी तो उन्होंने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया लेकिन बंधक किए बुजुर्ग के परिजनों को शातिरों ने 4 घंटे तक छकाए रखा।
परिजनों की 3 टोलियां चैलचौक, पंडोह, रोहांडा तक गाड़ी को तलाशती रहीं लेकिन हर तरफ से उन्हें निराशा ही हाथ लगती रही। दोपहर करीब 2 बजे गोहर की ओर से चैलचौक(Chail chowk) की ओर एक गाड़ी आई, जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट पर बुजुर्ग को कंबल के नीचे ढका हुआ पाया।
मामला पुलिस के ध्यान में लाया गया है तथा घटना की जांच चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चमन लाल बुजुर्ग की जमीन हड़पना चाहता है और इसी कारण बुजुर्ग को बहला-फुसला कर मंडी(Mandi) की ओर से जाना चाहता था। इस वारदात में उसके 3 प्रवासी मजदूरों को गाड़ी में पाया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।
बुजुर्ग के भतीजे सुभाष चंद(Shubhash Chand) ने बताया कि उनके चाचा को आरोपी जबरन पैसों का लालच देकर जमीन हथियाना चाहता, जिस कारण उन्हें अगवा कर परिजनों से दूर ले जाया जा रहा था। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि घटना की जांच हो और आरोपी को कड़ी सजा दी जाए।
एएसपी मंडी (ASP Mandi)आशीष शर्मा ने बताया कि घटना की सत्यता जानने के लिए सभी पक्षों की ओर से पूछताछ की जा रही है। आरोप सही साबित होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।