इसके लिए चुनाव कमेटी ने गुरुवार सुबह तक समय दिया था। उम्मीदवार(Candidates) अपने कागजात पेश नहीं कर पाए। इस मामले को लेकर एक याचिका को-ऑपरेटिव सोसायटी शिमला के रजिस्ट्रार के पास पहुंच गई और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। हालांकि चुनाव कमेटी ने गुरुवार शाम को उपायुक्त कुल्लू के पास भी मामला उठाया है। तब तक चुनावों पर रोक लगा दी गई थी। उन्होंने दो सितंबर को सभी कागजातों को शिमला तलब किया है। बताया जा रहा है कि होटल एसोसिएशन मनाली के संविधान में कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
गुरुवार को हुई छंटनी प्रक्रिया के बाद नाम वापसी में कोषाध्यक्ष के एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है। अब कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन लोग मैदान में है। जबकि अन्य पांच पदों के लिए अब दो-दो प्रत्याशियों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के चुनावों में अध्यक्ष(President) पद के लिए निवर्तमान होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूपराम ठाकुर और मुकेश ठाकुर के बीच टक्कर होगी। उपप्रधान पद के लिए धर्मपाल रूडिंग्वा और रोशन लाल ठाकुर, महासचिव पद के लिए अजय ठाकुर और निहाल चंद, सह सचिव पद के लिए गौतम ठाकुर और मान चंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए मान चंद ठाकुर, संगत राम ठाकुर और गौरव ठाकुर तथा प्रेस सचिव पद के लिए चमन ठाकुर और मनु शर्मा मैदान में हैं।
उपायुक्त कुल्लू (DC Kullu)आशुतोष गर्ग ने कहा कि होटल एसोसिएशन मनाली की एक याचिका पर को-ऑपरेटिव सासायटी शिमला के रजिस्टार ने स्टे लगाया है।