Himachal : Karsog : प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा से उपचुनाव लड़ने पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह: जानिए क्या कहा विक्रमादित्य सिंह ने पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
करसोग : करसोग विधानसभा क्षेत्र में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मंडी में होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए न तो हमारे परिवार ने टिकट के लिए आवेदन किया है और न ही हमारी ऐसी कोई इच्छा है। हां अगर पार्टी कोई ऐसा निर्णय लेती है तो उस पर निश्चिततौर पर विचार किया जाएगा। 

विक्रमादित्य सिंह यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। जो भी चुनाव लड़ेगा वह कांग्रेस पार्टी का ही नेता होगा। इसलिए ये हम सबका दायित्व बनता है कि उसको मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि हम कभी भी पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए पीछे नही हटे हैं, मेरे पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हमेशा कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने हमें भी यही सीख दी है। लोकसभा उपचुनाव पर प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान का कोई आदेश होता है तो इस पर विचार होगा। पंडित सुखराम के परिवार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछली बार पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, जिसमें हमने अपने क्षेत्रों से उन्हें पूरा समर्थन देने का प्रयास किया था। 

मुझे विश्वास है कि जो भी मंडी से लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार होगा, उसके लिए उनका परिवार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि यहां करसोग, आनी व रामपुर का जो इलाका है हम प्रयास कर रहे हैं कि हर इलाके में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से मिलें और उनके साथ मिलकर वहां के मसलों को जानें ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top