ओयल पंचायत प्रधान (Oel Panchayat Pradhan) एवं नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार व प्रैस सचिव तनुज सोनी की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पुलिस (Police) को 29.99 ग्राम चिट्टे के साथ ही डिजिटल वेइंग मशीन भी बरामद हुई। चिट्टा व डिजिटल वेइंग मशीन कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने सभी युवकों को भी हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी बिलासपुर( DSP Bilaspur) राज कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट (NDPC Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।