
बता दें कि कुछ दिन पहले रिकांगपिओ हमीरपुर एचआरटीसी बस के चालक परिचालक के साथ घुमारवीं में निजी बस के ड्राइवर - कंडक्टर ने मारपीट की थी । उसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है । अब लगातार HRTC के परिचालक को परिवार सहित मारने की धमकियां मिल रही है । जो कि आप रिकॉर्डिंग में सुन सकते है ।