सोलन (Solan)में अनियंत्रित होकर दो पिकअप सड़क पर पलट गई। हादसा सोलन- कुमारहट्टी टनल के समीप बुधवार को पेश आया। एक पिकअप सेब लोड कर रोहड़ू जा रही थी जबकि दूसरी पिकअप चंडीगढ़ सेब मंडी के लिए जा रही थी।
इस दौरान सेब से लदी दो पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गई। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ना तो कोई राहगीर दोनों वाहनों की चपेट में आया और दोनों पिकअप में सवार चालक परिचालक भी सुरक्षित है उन्हें हल्की चोट आई है।
वहीं दूसरी तरफ दोनों पिकअप (PikUp )के सड़क पर पलटने के कारण लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद क्रेन को मौके पर बुलाया गया तथा सड़क बहाली का कार्य शुरू किया गया।