गौरतलब है कि 10 वर्षीय मासूम के शरीर में खेलते खेलते लोहे की छड़ आर पार हो गई थी। यह छड़ बच्चे के गुप्तांग के पास उसके शरीर में घुसी और उसके शरीर के पिछले हिस्से से बाहर निकल गई। लोगों की मदद से तुरंत बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां काफी हद तक उसके शरीर में घुसे सरिये को काट दिया गया, लेकिन बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया।
Himachal :ऊना: 10 वर्षीय मासूम का पीजीआई में हुआ सफल ऑपरेशन, शरीर के आर-पार हुआ था सरिया
By -
Wednesday, August 11, 2021
0
जिला ऊना(Una)के उपमंडल गगरेट में 10 वर्षीय मासूम के शरीर में आर पार हुई लोहे की छड़ को डॉक्टरों ने निकाल दिया है। पीजीआई चंडीगढ़ में 10 वर्षीय रुद्राक्ष का सफल ऑपरेशन हुआ है। बता दें कि रुद्राक्ष ने खड़े-खड़े पीजीआई चंडीगढ़ का सफर किया और ऑपरेशन(Operation) के दौरान भी रुद्राक्ष खड़ा रहा, उसने हार नही मानी।