जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2021 को कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत बतराहन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ । जिसमे लोगों का कहना है कि पंचायत सेक्रेटरी ने BDC नेरना के भाई को बीपीएल की सूची में डाल दिया । लोगों ने कहा साधन संपन्न लोगों को बीपीएल की सूची में डाला जा रहा है और जो बीपीएल की सूची के डालने योग्य परिवार है उन्हें सूची से बाहर किया जा रहा है ।
इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई गई है जिसमे इस मामले का पूरा विवरण दिया गया है । अब सीधा सा सवाल से उठता है कि जिन परिवारों को जो हक़ मिलना चाहिए वो क्यों नही मिलता ? अब देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इन अधिकारियों पर क्या कार्यवाही की जाएगी ? क्या गरीब लोगों को उनका हक मिल पायेगा या फिर ऐसी ही तानाशाही बरती जाएगी ।