घायलों की पहचान 29 वर्षीय बस चालक महेंद्र पाल, 44 वर्षीय कंडक्टर गुलाब सिंह, 35 वर्षीय दौलत, शौरंग परियोजना के चालक चरणजीत सिंह, सवीन शर्मा, जत्थी देवी, प्रशांत निवासी ऊना, वरुण मेनन निवासी ऊना, 38 वर्षीय राजेंद्र निवासी सुजानपुर, चंद्र ज्ञान, अरुण, अनिल कुमार व कलजंग नेगी के तौर पर की गई है। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
उधर, किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने कहा कि रेस्क्यू जारी है। करीब 30 लोगों के दबे होने की आशंका है।वही, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उनसे बातचीत कर इस घटना के बारे में जानकारी ली और राहत और बचाव कार्य के लिए भारत सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।