Himachal Pradesh : ऊना जिले में एक बार फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
ऊना : जिला ऊना में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गई है, जहां कुछ दिन पहले तक कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या रोजाना पांच से नीचे पहुंच गई थी, वहीं अब पिछले दो दिनों से जिला में कोरोना के पांच से अधिक मामले सामने आ रहे है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी बढ़कर 30 तक जा पहुंचा है। एकाएक कोविड के मामले बढ़ने के पीछे स्वास्थ्य विभाग आमजन द्वारा नियमों की पालना न करने को सबसे बड़ा कारण मान रहा है। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने अगस्त माह में ही तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है। सीएमओ ऊना ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का भी आहवान किया है ताकि तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके।  जिला ऊना में दो दिन पूर्व तक जहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 20 से नीचे पहुंच चुकी थी और कोविड अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं था, वहीं अब जिला में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 30 पहुंच गई है। 


जिला में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना होने वाले सैंपल्स में पॉजिटिव की संख्या पांच के नीचे ही रह रही थी जहां तक की कुछ दिन ऐसे भी रहे जिस दिन एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया हो। लेकिन पिछले दो दिनों से प्रतिदिन पांच से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले आ रहे है। जिला में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर की आहट की संभावना जता रहा है। 

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा की माने तो अगस्त माह में ही कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। सीएमओ ने कहा कि लोगों द्वारा कोविड नियमों की पालना न करना ही कोरोना के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने आमजन से कोविड नियमों की पालना करते हुए मास्क का प्रयोग करने, समाजिक दूरी का पालन करने और हाथो को सेनेटाइज करने का आहवान किया है।      

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top