इस हादसे का पता चलने के बाद HRTC और स्थानीय प्रशासन के कुछ सिपाही मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ी से आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।
Himachal : बड़ा हादसा टला ! HRTC बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , सभी यात्री सुरक्षित - पढ़ें पूरी खबर
Wednesday, July 28, 2021
0
हिमाचल (Himachal) में लगातार बारिश का कहर जारी है। बरसात के कहर के चलते बुधवार सुबह भॊटा के पास एक एचआरटीसी(HRTC) की बस पलटने से बच गई। सूचना के मुताबिक सभी सवारियां सुरक्षित है। इस हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गनीमत यह रही कि बस के सड़के के नीचे लुढकने के बाद भी बस पलटने से बच गई। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब बस झरनोट से हमीरपुर(Hamirpur) की तरफ आ रही थी।
Share to other apps