उन्होंने जैसे-तैसे करके दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर अनीता कुमारी दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान व पुलिस थाना सुजानपुर को दी। पंचायत प्रधान रीना कुमारी ने बताया कि मृतका का पति प्रवीण कुमार दिहाड़ी-मजदूरी करता है जोकि इस घटना के दौरान दिहाड़ी लगाने के लिए गया हुआ था। उन्होंने बताया कि अनिता कुमारी ने जब इस कार्य को अंजाम दिया तो वह अपने घर में अकेली ही थी। खबर लिखे जाने तक सुजानपुर थाना की पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची थी।
पति गया था दिहाड़ी लगाने, महिला ने घर पर किया ये काम , हुई मौत - जानें क्या है पूरा मामला
Thursday, July 22, 2021
0
सुजानपुर: थाना क्षेत्र सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पौहंज के सवाहना गांव में बुधवार के दिन दोपहर को जब घर के सभी सदस्य दोपहर का खाना खाकर अपने-अपने कमरे में आराम कर रहे थे तो अनीता कुमारी (39) पत्नी प्रवीण कुमार ने अपने कमरे में दुपट्टा से फंदा लगा लिया। घटना की पुष्टि ग्राम पंचायत पौहंज की प्रधान रीना कुमारी ने की है। उन्होंने बताया कि जब अनीता कुमारी काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी देवरानी जोकि अलग मकान में रहती है, उसने अनीता कुमारी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से दरवाजा न खुलने पर देवरानी ने इस बारे अपने पति व सास को बताया।
Share to other apps