शिलानाला ग्राम पंचायत प्रधान बीर सिंह ठाकुर ने बताया कि बरसात के दिन में पीज सड़क में टारिंग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को शिकायत दी थी, जिसके बाद रात दिन कभी बारिश में टारिंग की गई. इससे 4 दिन में टारिंग उखड़ गई और जगह-जगह टारिंग उखड़ने से सड़क खराब हो गई है. इसको लेकर सरकार जांच करवाए और इस सड़क पर टारिंग को दरुस्त करने के लिए निर्देश दिए जाएं. बागन निवासी प्रीतम ने बताया कि 4 दिन पहले टारिंग हुई है और मिट्टी पर टारिंग करने से उखड़ गई है. सड़क जगह जगह खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन से जांच करने की मांग की है. स्थानीय निवासी ऋषि ने बताया कि सड़क में मिट्टी पर टारिंग से जगह-जगह सड़क उखड़ गई है, जिससे सड़क किनारे पर नालियों नहीं है. इससे सड़कों के किनारे भी सड़क खराब हुई है. लोक निर्माण विभाग सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा है।
स्थानीय निवासी राजेन्द्र ने बताया कि बरसात के मौसम में कही पर भी टारिंग नहीं होती, लेकिन लोक निर्माण विभाग कुल्लू जिला में बरसात के मौसम में टारिंग करवा रहा है, जिससे दो दिनों के भीतर टारिंग उखड़ गई है. यहां पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. फिलहाल, प्रशासन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।