कुल्लू : पतलीकूहल में नाकाबंदी के दौरान टूरिस्टों की गाड़ियों में मिले डंडे - पढ़ें पूरी खबर
Friday, July 23, 2021
1 minute read
0
भुंतर : कुल्लू पुलिस विभिन्न थानों व चौकियों में नाकाबंदी के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों की चैकिंग कर रही है, ऐसे में पतलीकूहल थाना के अंतर्गत पुलिस थाना की टीम ने बाहरी राज्यों से कुल्लू-मनाली आए सैंकड़ों वाहनों की चैकिंग कर दर्जनों डंडे बरामद किए। पतलीकूहल थाना के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि कुल्लू-मनाली आने वाले सभी पर्यटक वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पतलीकूहल थाने की टीम ने पतलीकूहल के समीप सैंकड़ों वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान कई पर्यटक वाहनों से डंडे बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को जागरूक भी किया कि वे किसी भी तरह के हथियार व डंडे अपने वाहनों में न रखें अन्यथा पुलिस उन पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।
Share to other apps