जानकारी के अनुसार, युवक शिमला जिला के बाराल, कोटखाई का 24 वर्षीय आशीष शर्मा बताया जा रहा है. ये युवक यात्रा पर रोक लगे होने के बावजूद भी चोरी छुपे श्रीखंड यात्रा पर निकले और जिसका खमियाजा युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है।
युवक ने थाचडू के पास दम तोड़ा और उसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और ऐसे में श्रीखंड महादेव यात्रा रैस्क्टयू टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर युवक को रैस्क्यू कर निरमंड पहुंचा दिया है और शव पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हाल ही में दो सप्ताह दिल्ली के एक युवक की भी यात्रा के दौरान मौत हो गई थी. इसके अलावा, गिरने से एक अन्य युवक घायल हो गया था. जिसे दो दिन बाद बहोशी की हालात में रेस्क्यू किया गया था. बता दें कि यात्रा पर जाना जोखिम भरा है. क्योंकि कोरोना के चलते इस बार मार्ग की कोई रैकी नहीं की गई है. ना ही मेडिकल कैंप या दूसरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।