जब जनसभा में जल शक्ति मंत्री मास्टरों की खिल्ली उड़ा रहे थे तो मौजूद लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए। बंजार में शनिवार को हुई जनसभा के दौरान मास्टरों पर कसे तंज के बाद शिक्षकों में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। मंत्री की शिक्षकों पर दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद शिक्षक अब सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं।
इस संबंध में राजकीय प्राथमिक संघ कुल्लू के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा कि मंत्री की ऐसी बयानबाजी से कोरोना के बीच सेवाएं देने वाले शिक्षकों का मनोबल टूटा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच शिक्षकों ने सराहनीय सेवाएं दी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भर में शिक्षकों में रोष है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आगे क्या निर्णय लिया जाए, यह प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी निर्धारित करेगी।