Home> World India Himachal Pradesh > Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti
Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

हिमाचल प्रदेश: टूरिस्ट की एंट्री पर सख्ती पर जानें क्या आया मुख्यमंत्री जयराम का जवाब - पढ़ें पूरी खबर

News Update Media
0
शिमला:  कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्रालय पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़ से खासे चिंतित हैं. उन्‍होंने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर नाराजगी भी जताई है. इस सब के बावजूद पहाड़ों की रानी शिमला में न तो पर्यटकों और न ही आम लोगों को इसकी परवाह है. कोरोना प्रोटोकॉल का सरेआम उल्लंघन हो रहा है. रिज मैदान और मॉल रोड समेत बाजारों में खासी भीड़ उमड़ रही है।

लोग झुंड में नजर में आ रहे हैं. लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. कोई गलत तरीके से मास्क पहन रहा है तो कोई बिना मास्क के ही बाहर निकल रहा है. हालांकि, पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं, जैसे ही पुलिस इधर-उधर होती ह, वैसे ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं।

लोगों की इस हरकत पर अब शिमला पुलिस सख्त हो गई है. शिमला के एसपी मोहित चावला ने साफ कह दिया है कि केवल दो बार समझाएंगे, उसके बाद भी कोई नहीं समझा तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शिमला में मास्क न पहनने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 500 से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना है. कोई बार-बार उल्लंघन करता है तो उसे 8 दिनों तक जेल में डालने का भी प्रावधान है, लेकिन इस सब के बावजूद जनता मान नहीं रही है.



हिमाचल में एंट्री के नियमों में फिर से सख्ती बरतने की बात चल रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना फिलहाल सही नहीं है. लाखों लोगों का रोजगार पर्यटन पर निर्भर है. उन्होंने एक बार फिर से पर्यटकों से अपील की कि हिमाचल आएं, लेकिन नियमों की पालना करें और अनुशासन में रहकर यहां के मौसम और नजारों का लुत्फ लें.

हिमाचल में कोरोना का हाल

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 111 नए मामले आए हैं. चंबा जिले में 61, मंडी 17, शिमला 14, कांगड़ा 11, ऊना चार, बिलासपुर दो, हमीरपुर और कुल्लू में एक-एक नया मामला आया है. सोमवार को किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204516 पहुंच गया है. इनमें से 200036 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामले 969 रह गए हैं. अब तक 3491 संक्रमितों की मौत हुई है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top