पुलिस ने जब युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास से चट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान नोगली रामपुर के रहने वाले 31 वर्षीय गौरव के तौर पर हुई है। पुलिस को आशंका है कि यह युवक चिट्टे को पंजाब से ला रहा था और रामपुर ले जा रहा था। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इसने चिट्टा किसको सप्लाई करना था और किससे लाया था। जल्द ही इसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है।
शिमला : चिट्टे की खेप लेकर बस में सवार था युवक, जानिए पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Tuesday, July 20, 2021
0
शिमला: राजधानी के तारादेवी के नजदीक टुटू मोड़ के पास पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में एक युवक को चिट्टे संग दबोचा है। पुलिस को युवक के कब्जे से 7.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब तारादेवी व टुटू के नजदीक गश्त पर थी तो इस दौरान सोलन की तरफ से पंजाब रोडवेज की बस (पीबी- 05-1736) आई, जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। पुलिस जब बस की चैकिंग कर रही थी तो उस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया, ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि युवक के पास कुछ नशीला पदार्थ हो सकता है।
Share to other apps