जानकारी के अनुसार पंजाब के पर्यटक इनोवा कार में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे जबकि हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में कुल्लू से मनाली की ओर जा रहे थे। बंदरोल के समीप अचानक हरियाणा के पर्यटकों की कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। इस हादसे में दोनों ही गाडिय़ों को खासा नुक्सान हुआ है। वहीं हादसे के दौरान लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया, जिसे खुलवाने के लिए कुल्लू पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू :हादसा ! कुल्लू - मनाली हाईवे पर बंदरोल में दो टूरिस्ट कारों में भयानक टककर - पढ़ें पूरी खबर
Tuesday, July 20, 2021
0
कुल्लू : जिला कुल्लू से लगभग 6 किलोमीटर दूर बंदरोल में 2 पर्यटक वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। कुल्लू-मनाली हाईवे पर हुए इस हादसे में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आई है तो वहीं दूसरी कार में सवार हरियाणा के एक पर्यटक को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दुर्घटना के दौरान घटना स्थल पर काफी लंबा जाम लग गया था, जिसकी सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक जाम को खुलवाया।
Share to other apps