डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बीबीएन में पैर पसारने नहीं देगी। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बेचा जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
बद्दी: एसआईयू टीम ने कार से पकड़ी गांजे की बड़ी खेप , कार चालक गिरफ्तार
Friday, July 16, 2021
0
बद्दी : सोलन जिले के तहत बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में एसआईयू टीम ने भुड्ड के गांव मलकूमाजरा में 10.348 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में नशे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर एसआईयू टीम ने गांव मलकूमाजरा में एक सफेद रंग की गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी के दौरान 10 किलो 348 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गाड़ी के चालक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव फागली शिमला के रूप में हुई है। एसआईयू टीम ने गांजे की खेप व कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Share to other apps