प्रशासन ने की 10 हजार की आर्थिक मदद:
मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप (HP08A-3893) धारचांदना से वापिस कुपवी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान डिमी के समीप मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।
मृतक चालाक की पहचान सिरमौर जिला के शिलाई तहसील अंतर्गत बागना गांव निवासी बृज मोहन उर्फ विशाल (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को खाई से बाहर निकाला और मृतक के शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, तहसीलदार कुपवी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए है।