पुलिस ने मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. मौके पर लोगों के बयान भी दर्ज किए. घटनास्थल पर डीएसपी भी पहुंचे और मामले की जांच के लिए दिशा-निर्देश दिए. राकेश कुमार के परिजनों ने भी उसकी मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. हालांकि, उसने फंदा क्यों लगाया, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
हिमाचल में तीन दिन में तीन लोगों ने सुसाइड किया है. कांगड़ा, सोलन और अब कुल्लू में जान दी गई है. कांगड़ा और सोलन में तो 19 और 29 साल के युवकों ने सुसाइड किया है. दोनों ने फेसबुक पर इसकी जानकारी भी दी थी।