सोलन : कुनिहार में खाई में गिरी कार, बिलासपुर के पांच लोग घायल - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
कुनिहार: सोलन जिले के अंतर्गत आते कुनिहार-अर्की मार्ग में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित थे अन्यथा जिस जगह कार गिरी है कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 5 बजे कुमाहरहट्टी से 5 लोग एक कार में सवार होकर किसी शादी समारोह से आ रहे थे व उन्हें घुमारवीं जाना था। जैसे ही कार कुनिहार पुराना बस स्टैंड से अर्की मार्ग से करीब 200 मीटर आगे गई तो अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार को गहरी खाई में गिरते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया व उन्होंने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ही खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को चिकित्सालय कुनिहार में भर्ती करवाया। हादसे में कार चालक सुरेश कुमार पुत्र भाग सिंह गांव स्नोर बिलासपुर, प्रीतम सिंह पुत्र कांसी राम मलोट बिलासपुर, गंगा राम पुत्र स्वर्गीय नाथू राम गांव पलथी बिलासपुर, श्याम लाल पुत्र हरिराम गांव ननावा बिलासपुर, सुरेश कुमार पुत्र पुरषोत्तम गांव ननावां बिलासपुर घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top