हिम्मत दिखाकर अपनी टीम के साथ ढांक में उतर गई मनीषा
शव को रैस्क्यू करने में सभी डर रहे थे। इस दौरान पुलिस विभाग उदयपुर थाना में आरक्षी पद पर तैनात महिला मनीषा हिम्मत दिखाकर अपनी टीम के साथ ढांक में उतर गई और शव को रैस्क्यू किया। अति दुर्गम क्षेत्र तिंदी के आग्रह निवासी मेहर चंद के घर में जन्मी मनीषा ने जिले का नाम रोशन किया है। टीम में मनीषा के साथ हैड कांस्टेबल प्रवीण ने भी शव रैस्क्यू करने में सहयोग दिया। बता दें कि मनीषा बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर चुकी है। जिलावासियों ने मनीषा के जज्बे को सलाम किया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक राज कुमार ने मनीषा के आदम्य साहस की प्रशंसा की।
मनीषा ने ड्यूटी के साथ पेश की मानवता की मिसाल : एसपी
एस.पी. लाहौल मानव वर्मा ने कहा कि मनीषा ने पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ मानवता की भी मिसाल पेश की, जिस पर पुलिस विभाग को गर्व है। जिस जगह से शव को बरामद किया गया वहां जाने से पुलिस कर्मी के साथ-साथ स्थानीय लोग की डर रहे थे परंतु मनीषा ने हिम्मत दिखा कर शव को रैस्क्यू किया।