देवेंद्र ने बताया कि वह अपनी रिट्ज गाड़ी में सवार होकर उसके साथ मिर्जापुर रोड पर स्थित एक होटल में चले गए. वहां से वह कुछ देर बाद निकले तो कुछ दूरी पर महिला ने देवेंद्र को कहा कि उसे उल्टी आ रही है. देवेंद्र ने उस दौरान गाड़ी रोक दी।
देवेंद्र ने बताया कि अचानक उसकी गाड़ी के सामने और पीछे एक-एक गाड़ी आकर खड़ी हो गई. देवेंद्र ने बताया कि गाड़ी से उतरे बदमामशों ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और नरवाना की तरफ ले गए. वहां खेतों में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और 30 लाख रुपये की मांग की. उसके बाद देवेंद्र ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि उसे 10 लाख रुपये की जरूरत ह. देवेंद्र की पत्नी ने रुपये देने से मना कर दिया।
देवेंद्र ने बताया कि उसने अपने बेटे के पास फोन किया कि उसे पांच लाख रुपये की जरूरत है दुकान में तैयार रखना उसे किसी दोस्त को देने हैं. आरोपियों में से दो युवक बरवाला रोड पर उतरे व दो उसके साथ उसके कार्यालय आए. इतने में पीड़ित शौच का बहाना बनाकर बाहर आया और उसके साथ उसकी दुकान में आए उसके बेटे के दोस्त भी बाहर आ गए. आरोपी युवक भी कॉफी पीते हुए उसकी गाड़ी में बैठ गए. उस दौरान उसकी गाड़ी की चाबी आरोपियों के पास थी।
पीड़ित ने तुरंत कहा कि इन आरोपियों ने उसका अपहरण किया है. इतना सुनते ही आरोपी युवक उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने नामजद एक महिला सहित 6-7 अन्य के खिलाफ धारा 364ए, 379ए, 379बी, 388, 389, 120बी, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.